मैत्री क्रिकेट मैच का दूसरा मुकाबला पुलिस इलेवन के जांबाजो ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 3 विकेट से जीता

 

छतरपुर । पुलिस इलेवन एवं प्रेस क्लब छतरपुर के बीच शानदार मैत्री क्रिकेट सीरीज का आयोजन चल रहा है
छतरपुर प्रेस-पुलिस त्रिकोणीय मैत्री क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच 28 जनवरी को सुबह 10 बजे से खेला गया जिसमें टॉस जीतकर प्रेस क्लब छतरपुर ने बैटिंग की और कुल 106 रन बनाकर पुलिस इलेवन छतरपुर को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया जिसे पुलिस इलेवन ने 14 वें में ही 3 विकेट्स शेष रहते जीत लिया।

पुलिस इलेवन की टीम डीआईजी छतरपुर श्री ललित शाक्यवार की कप्तानी में एसपी श्री अमित सांघी के साथ अनुभवी पुलिस टीम मैदान में उतरी वहीं छतरपुर के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया की सम्मिलित रूप से बनी मज़बूत टीम प्रेस क्लब छतरपुर की टीम अनूप तिवारी की कप्तानी में खेली त्रिकोणीय सीरीज का आज दूसरा मैच खेला गया , इस सीरीज का पहला मैच कड़े मुकाबले के बाद प्रेस क्लब छतरपुर ने 4 रनो से जीत लिया था लेकिन अब सीरीज बराबरी की हो गयी है और तीसरा और फाइनल मैच 4 फ़रवरी 2024 को खेला जाना है।


इस मुकाबले में मैंन ऑफ द मैच पत्रकार विकास शुक्ला को दिया गया और बेस्ट बॉलर का ख़िताब पुलिस टीम के बलवीर को मिला वहीँ शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए पुलिस टीम के विकेट कीपर बैट्समैन रुपेश कबीर की शानदार फील्डिंग के लिए बेस्ट फिल्डर का अवार्ड मिला।

इस पूरे मुकाबले मे दोनों ही टीमों का परफॉरमेंस शानदार रहा, लेकिन प्रेस क्लब छतरपुर की टीम 20 ओवर के मैच मे ज्यादा स्कोर नहीं कर पायी और कम स्कोर मे आल आउट हो गयी, वहीँ पुलिस टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बीच में उनका बैटिंग आर्डर भी लड़खडाता नज़र आया लेकिन आखिर मे उतरे बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बना डाले और 6 ओवर शेष रहते ही पुलिस टीम मैच जीत गयी।

पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी ने जमकर इस मैच और सभी खिलाडियों की तारीफ की और प्रोत्साहन बढ़ाया।

keyboard_arrow_up
Skip to content