जिला छतरपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में निवासरत वृद्ध व्यक्तियों की देख रेख एवं उनके उत्चित सम्मान तथा उनके कानूनी अधिकारों का संरक्षण प्रदान करने के लिए “आलम्बन हेल्प डेस्क” योजना का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांधी भा.पु.से. के द्वारा किया जाकर एक हेल्प डेस्क का संचालन दिनांक 05.02.2024 से प्रारम्भ किया जा रहा है।

इस योजना के तहत बुजुर्ग अगर उनके परिजनों द्वारा परेसान किये जा रहे हैं या उनके बेटे बहू द्वारा प्रताड़ित किये जा रहे हैं, तो उनकी काउन्सलिंग आलम्बन हेल्प डेस्क में की जावेगी। इस दौरान पुलिस के अधिकारी व समाज सेवी उपस्थित रहेंगे। अकेले रहने वाले बुजुर्गों की जानकारी थानें में रहेगी। इसके लिए थाने के बीट में तैनात पुलिस अधिकारी एक रजिस्टर प्रथक से संधारित करेंगे और समय समय पर बुजुर्गों के घर जाकर उनके हाल चाल पूँछेंगे। ऐसा इसलिए किया जायगा जिससे अकेले रहने वाले बुजुर्गों को बदमाश अपना निशाना न बना सकें।

इस योजना के सफल संचालन हेतु अति० पुलिस अधीक्षक छतरपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा एक हेल्प डेस्क मोबाइल नम्बर 7049121094 प्रारम्भ किया गया है जो 24×7 संचालित रहेगा।

इस हेल्प डेस्क के गठन का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनकी पुलिस एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं से निजात दिलाना है। वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ एक आलम्बन वाहन भी तुरत सहायतार्थ पुलिस कन्ट्रोल रूम में रहेगा। बुजुर्ग व्यक्तियों के रहने की उचित व्यवस्था उनके घर एवं बृद्ध आश्रम में कराने में सहायता उपलब्ध की जायेगी। अगर बुजुर्गों के साथ कोई अपराध घटित हो रहा है, तो तत्काल FIR दर्ज की जाकर आरोपियों को पकड़ा जायेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content