छतरपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कांबिंग गस्त में सख्त एक्शन कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के पर्यवेक्षण में जिला छतरपुर में समस्त थानों में दिनांक 28-29/01/2024 की रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान कार्यवाही* –
कांबिंग गश्त में शामिल पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी- 241
कार्यवाही-
गिरफ्तारी वारंटी- 20 गिरफ्तार ,
स्थाई वारंटी- 04 गिरफ्तार ,
गुंडा चेकिंग -215 चेक किए गए
जिला बदर चेकिंग -50 चेक किए गए
निगरानी बदमाश- 133 चेक किए गए
जेल रिहाई – 47 चेक किए गए
आबकारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरण – 21 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के वैधानिक कार्यवाही की गई।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही- 134 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
दौरान कांबिंग गश्त जिले के समस्त थाना अंतर्गत पृथक पृथक चेकिंग पॉइंट पर सघनता एवं बारीकी से वाहन चेकिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेक किया गया, एवं दुर्घटना से बचाव हेतु एडवाइजरी का पालन करने व सावधानीपूर्वक वाहन ड्राइविंग करने की हिदायत दी गई। सभी ढाबा, होटल, एटीएम स्थल, बस स्टैंड भ्रमण करते हुए चेकिंग कर अनावश्यक घूमते एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की गई।