थाना लवकुशनगर पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा मोटरसाइकिल सहित अन्य माशूका बरामद

दिनांक 06/10/21 को फरियादी सियाराम अहिरवार पिता जियालाल अहिरवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम परसनियां ने रिपोर्ट किया कि उसने दो साल पहले सन 2019 में एक मोटरसाईकल हीरो एचएफ डीलक्स कंपनी की खरीदी थी जिसका रजिस्ट्रेशन क्र.एमपी 16 एमएस 1593 है जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये है। दिनांक 05/10/2021 को रात करीब 11.00 बजे खाना पीना खाकर वह अपने परिवार के अन्य सदस्यो के साथ सो गया था उसकी मोटरसाईकल घर के अंदर कमरे में रखी थी उसी कमरे में उसकी बहन रेखा व सीमा भी सो रही थी जब रात्रि करीब 2.00 बजे उसकी दोनों बहनें बाथरूम जाने के लिये जागी तो देखा कि कमरे में मोटरसाईकल नहीं थी और कमरे का एक तरफ का गेट खुला हुआ था फिर उसकी बहन रेखा ने उसको जगाकर बताया कि मोटरसाईकल चोरी हो गई है एवं उसकी बहन के गले में सोने का छोटा लॉकेट भी कोई चोर काटकर ले गया है जो कीमती करीब 5 हजार रुपये। कुल मशरूका 25 हजार रूपये की किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने की रिपोर्ट पर अपराध क्र 360/21 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। दौरान विवेचना दिनांक 01/11/21 को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त चोरी की योजनाकर्ता नोखेलाल अहिरवार निवासी गहबरा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने बताया कि उपरोक्त चोरी चरहीपुरवा निवासी भगवान दास अहिरवार एंव हेमराज अहिरवार ने घटना दिनांक को घर मे घुसकर मोटरसाईकल एंव सोने की लॉकेट की चोरी की है । लवकुशनगर पुलिस द्वारा उक्त दिनांक को ही आरोपी भगवानदास को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने हेमराज अहिरवार के साथ मिलकर नोखेलाल के कहने पर घटना को अंजाम देना बताया तथा मोटरसाईकल को चंदला मे राहुल रैकवार की सहायता से रिंकू सिंह के यहां 12 हजार रूपये मे बेचना बताया तथा आपस मे रूपयो को बांट लेना बताया दिनांक 02/11/21 को आऱोपी रिंकू उर्फ रूप सिंह को मय मोटरसाईल के गिरफ्तार किया गया तथा राहुल को भी गिरफ्तार किया गया उक्त चारो आरोपियो को माननीय न्यायालय द्वारा लवकुशनगर जेल भेज दिया गया है । आज दिनांक 03/11/21 को मामले का आरोपी हेमराज अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी से नकद 900 रूपये ,एक मोटरसाईकल एंव सोने का लाकेट जप्त किया गया ।
निर्देशन – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के दिशानिर्देशन मे पूरी कार्यवाही की गई।
मार्गदर्शन – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह एंव श्रीमान् एस़डीओपी महोदय पी.एल. प्रजापति के मार्गदर्शन मे पूरी कार्यवाही की गई।

सराहनीय कार्य़ –निरी कमलेश कुमार साहू थाना प्रभारी लवकुशनगर

  1. उनि आकांक्षा शर्मा थाना लवकुशनगर
    1. प्रआर 267 महेन्द्र यादव
  2. आर 1288 अमित चंदेल,