थाना मातगुआ पुलिस के द्वारा राजस्थान के सीकर जिले से 8 माह से अधिक समय से गुमशुदा नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब**

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के द्वारा नव बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था जिस के संबंध में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह श्रीमान एसडीओपी महोदय बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना मातगुआ के अपराध क्रमांक 43/21 धारा 363 भादवी कि अपहर्त्ता की तलाश की जा रही थी जिस के संबंध में थाना प्रभारी मातगुआ उपनिरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा को सूचना प्राप्त हुई की उक्त प्रकरण की नाबालिग बालिका खाटू श्याम जी राजस्थान में है जिस के संबंध में थाना प्रभारी मातगुआ के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया एवं एक टीम सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन मार्को आरक्षक अंकित सोनी महिला आरक्षक संयोगिता नायक का गठन कर तत्काल खाटू श्याम जी राजस्थान के लिए रवाना किया गया जहां पर प्रकरण सदर की गुमशुदा नाबालिक बालिका को खाटू श्याम जी जिला सीकर राजस्थान से दस्तयाब कर छतरपुर लाया गया जिसके बाद गुमशुदा नाबालिक बालिका के कथनों के आधार पर थाना मातगुआ मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मातगुआ उपनिरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा सहायक उपनिरीक्षक राजेश द्विवेदी सहायक उपनिरीक्षक मनीराम गौंड सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन मार्को प्रधान आरक्षक राममिलन आरक्षक अंकित सोनी आरक्षक कुलदीप, जुबेर पंकज यादव सतीश यादव संयोगिता नायक साइबर सेल से प्रधान आरक्षक किशोर रैकवार, संदीप तोमर, धर्मराज पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही