छतरपुर पुलिस
पीपल के पेड़ के नीचे लगी चौपाल
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अति संवेदनशील पंचायत अनगौर में किया गया जनसंवाद
त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरी निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए छतरपुर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एक शाम एक ग्राम नामक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण करते हैं लोगों से जन संवाद करते हैं और चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील करते हैं ।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 3/7/2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह, एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री राजाराम साहू ,डीएसपी एजेके शशांक जैन, रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल, थाना प्रभारी भगवा ,बक्सवाहा, गुलगंज ,बाजना एवं पुलिस बल द्वारा जिले की दूसरी सबसे बड़ी एवं अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायत अनगौर में पातालेश्वर महादेव मंदिर के आंगन में पंचायत चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों से चर्चा की गई एवं सभी को शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए समझाइश दी गई।