*पुलिस का मानवीय चेहरा*

आज सुबह बमीठा थाने पर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी श्री अरविंद दांगी तत्काल मय फोर्स के घटनास्थल हेतु रवाना हुए, जो टुरियागंज रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर दूर बसारी के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ था।
थाना पुलिस द्वारा शव पंचनामा कार्रवाई मौके पर करने के पश्चात, शव वाहन आने जाने की व्यवस्था ना होने के कारण शव को पुलिस बल द्वारा स्वयं 2 किलोमीटर दूर तक लाकर एवं पोस्टमोर्टम करा कर कोई वारिस न होने के कारण अंतिम संस्कार किया गया।